ख़राब मौसम की वजह से फिर टला सीएम गहलोत का गुजरात दौरा, जानें अब कब जाएंगे मुख्यमंत्री: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुजरात दौरा रद्द, सूरत में ख़राब मौसम होने के कारण दौरा हुआ रद्द, इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया है सीनियर आब्जर्वर, सीनियर आब्जर्वर के नाते सीएम गहलोत आज से अपने तीन दिवसीय दौरे पर होने वाले थे रवाना, लेकिन खराब मौसम और बारिश की वजह से सीएम गहलोत नहीं जा पाए गुजरात, फिलहाल सीएम गहलोत का आगे का जाने का प्रोग्राम नहीं हुआ फाइनल, सूत्रों का कहना है कि अशोक गहलोत अगले सप्ताह की शुरुआत में जा सकते हैं गुजरात, पिछले विधानसभा चुनाव में भी सीएम गहलोत ने कांग्रेस को दी थी मजबूती, इससे पहले भी सीएम गहलोत का गुजरात दौरा उनके ख़राब स्वास्थ्य के कारण करना पड़ा था स्थगित

फिर टला सीएम गहलोत का गुजरात दौरा
फिर टला सीएम गहलोत का गुजरात दौरा

Leave a Reply