Politalks.News/Gujarat. साल 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी गुजरात में धीरे धीरे अपने पेअर पसारती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने जन्मदिन के मौके पर गुजरात दौरे पर रहे. सीएम केजरीवाल की यह एक महीने में पांचवी गुजरात यात्रा है. आप नेता अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए छठा चुनावी वादा किया है. सीएम केजरीवाल ने गुजरात की जनता को मुफ्त शिक्षा की गारंटी दी है. अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि, ‘गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को मेरी तरफ से मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी है.’ वहीं अरविंद केजरीवाल ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अगर हमें भारत को No.1 देश बनाना है तो भाषणबाज़ी से नहीं होगा, इसके लिए काम करना होगा.’
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अगर अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो उनकी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जायेगा. यही कारण है कि केजरीवाल एक महीने में आज अपने जन्मदिन के मौके पर पांचवी बार गुजरात दौरे पर रहे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘मुझसे लोगो ने पूछा कि आज तो मेरा जन्मदिन है, क्या मैं दिल्ली में नहीं मनाना चाहूंगा? मैंने कहा कि दिल्ली में तो हर साल मनाता हूं, इस बार अपने गुजरात के भाई-बहनों के साथ मनाऊंगा. आपने मुझे इतना प्यार दिया, बहुत धन्यवाद.’ अपने जन्मदिन के मौके पर केजरीवाल ने गुजरात की जनता के सामने पार्टी का छठा वादा भी पेश किया.
यह भी पढ़े: हम सरकार नहीं चला रहे हैं, बस मैनेज कर रहे हैं- कानून मंत्री की ऑडियो क्लिप वायरल, मचा हंगामा
एक तरफ जहां चुनाव पहले मुफ्त की घोषणाओं को लेकर घमासान जारी है तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से छठा चुनावी वादा करते हुए मुफ्त शिक्षा का एलान किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को मेरी तरफ से मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी है. सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा और बड़े स्तर पर नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. सारे प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा, जिसने ज़्यादा फीस ली हुई है उससे वापस कराएंगे और किसी भी स्कूल को नाजायज फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सभी स्कूल सरकार से इजाजत लेकर ही फीस बढ़ा पाएंगे. साथ ही सभी कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे और नई वैकेंसी भी निकालेंगे. इसके अलावा किसी भी टीचर को पढ़ाने के अलावा कोई और ड्यूटी नहीं दी जाएगी.’
गुजरात के भुज में आयोजित एक टाउन हॉल मीटिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि, ‘भाषणबाजी से देश नंबर एक देश नहीं बन सकता, इसके लिए काम करना पड़ता है. बिना शिक्षा के भारत अमीर नहीं बन सकता, मेरी गारंटी है फ्री में अच्छी और मुफ्त शिक्षा की. विद्या सहायक, आप पार्टी का प्रचार कर लें, तीन महीने बाद आप के सारे मुद्दे हल किए जाएंगे.’ वहीं अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘गुजरात के पुलिस कर्मियों की ग्रेडपे की मांग थी और जब मैंने उनका समर्थन किया तो गुजरात सरकार जागी, लेकिन सिर्फ भत्ते में बढ़ोत्तरी का लॉलीपोप दिया गया. गुजरात पुलिस ने अपील है कि भत्ता इनसे ले लो, आप की सरकार बनाओ, ग्रेडपे मैं दे दूंगा.’
यह भी पढ़े: सीएम पद की गरिमा के विपरीत गहलोत ने पैरामिलिट्री फोर्सेज का किया है अपमान, तत्काल मांगें माफी- राठौड़
वहीं अरविंद केजरीवाल से जब सवाल पुछा गया कि, ‘सबसे ज़्यादा ड्रग्स अडानी के पोर्ट से पकड़े गए जहां प्राइवेट सिक्योरिटी है. बाक़ी हर पोर्ट पर CISF का पहरा है? तो इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘अडानी पोर्ट से कई बार ड्रग्स पकड़ी गई. ये पूरे देश को चिंतित कर रहा है. जवाबदेही तय हो, प्राइवेट सिक्योरिटी हटा के सरकार सिक्योरिटी लगानी होगी.’ वहीं एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि, ‘फ्री बिजली हमने दिल्ली में भी दे दी, पंजाब में भी दे दी बस गुजरात के लोगों को भी सिर्फ तीन महीने इंतजार करना है फिर फ्री ही फ्री है. हम किसी नेता या पार्टी के खिलाफ नहीं है हम तो सिर्फ जनता के लिए काम करने के लिए आये हैं. परिवारवाद, भ्रष्टाचार के साथ साथ दोस्तवाद भी इस देश को खा रहा है.’