कोरोना ने खोली पोल: जयपुर से दिल्ली पहुंचा सियासी कोरोना, पहले डॉ किरोडी लाल मीणा, फिर हनुमान बेनीवाल और अब अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अब शुभचिंतकों को सताई चिंता धर्मेन्द्र प्रधान की, जबकि राजेन्द्र राठौड़ और सतीश पूनियां की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है नेगेटिव, आखिर बात आई सामने, दिल्ली में हुई थी इन दिग्गजों की मुलाकात, राजस्थान के सियासी संकट को लेकर मुलाकात, या मुख्यमंत्री गहलोत के शब्दों में बोलें तो राजस्थान सरकार गिराने को लेकर शाह के नेतृत्व में बनाई गई रणनीति, दिल्ली जाने की बात पर पहले पूनियां और राठौड़ करते रहे साफ इंकार, यहां तक कि पूनियां ने तो सीबीआई से जांच करवाने की भी कही थी बात, लेकिन कोरोना से पोल खुलने के बाद अब दोनों भड़क जाते हैं इस सवाल पर, दोनों का आता है एक ही जवाब- हम कहीं भी जाने के लिए हैं स्वतंत्र, किसी को बताकर जाने की नहीं है आवश्यकता, खैर अब धर्मेन्द्र प्रधान के अलावा और पता नहीं किस-किस का आ सकता है नाम
RELATED ARTICLES