मोदी के बाद बिहार के डीजीपी बोले- सुशांत केस में नहीं किया मुंबई पुलिस ने सहयोग

बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच खींचतान, महाराष्ट्र पुलिस पर लगाया कॉपरेट न करने का आरोप, सुशांत केस को सीबीआई के पास भेजने की मांग हो रही तेज, मुख्यमंत्री ठाकरे ने किया मना

Sushant Singh And Bihar
Sushant Singh And Bihar

PoliTalks.news/Bihar. बिहार में इस वक्त एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर जमकर सियासत चल रही है. जेडीयू सरकार लगातार महाराष्ट्र पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगा रही है. प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने हाल में कहा था कि बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस कॉपरेट नहीं कर रही और न ही जांच में कोई मदद कर रही है. मोदी के बाद अब बिहार के डीजीपी ने भी मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है. मुंबई पुलिस ने न तो पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट हमें सौंपी, न सीसीटीवी फुटेज और न ही कोई सूचनाएं, जो अब तक जांच के दौरान सामने आई हैं. इसके बाद बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच फिर से खींचतान शुरु हो गई है.

डीजीपी ने कहा कि सुशांत केस बड़ी मिस्ट्री हो गई है. इससे पर्दा उठना चाहिए. इस मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए. बिहार पुलिस जांच के लिए सक्षम है. परिवार के लोग चाहते हैं तो सीबीआई जांच के लिए आवेदन दें. इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया है, वे भागते फिर रहे हैं. बिहार पुलिस इतनी आसानी से केस को नहीं जाने देगी, सच्चाई सामने लाकर रहेंगे.

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह अगर मांग करेंगे तो सीबीआई जांच की सिफारिश संभव है. एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मुंबई जाकर जांच कर रही है. मुंबई पुलिस को इसमें सहयोग भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिहार में सियासत के कई रंग: मुख्यमंत्री सुशांत पर तो तेजस्वी बाढ़ पर कर रहे राजनीति

बिहार सीएम ने ये भी कहा कि हालांकि इस जांच में दो राज्यों के बीच झगड़े जैसे कोई बात नहीं है. नीतीश ने ये बयान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उस कथन पर दिया जिसमें ठाकरे ने कहा था कि जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं. लेकिन दो राज्यों के बीच विवाद कराने का प्रयास न करें.

गौारतलब है कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत के परिवार वालों ने 28 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद बिहार से चार अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए हैं और वहां की लोकल पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं.

अब बिहार पुलिस की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस कोऑपरेट नहीं कर रही है. बिहार पुलिस को न तो गाड़ी उपलब्ध कराई गई और न ही अब तक हुए जांच के कोई दस्तावेज दिए गए. इसके बाद सुशांत की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग फिर से तेज हो चली है.

बता दें, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं ने भी सुशांत सिंह केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग रखी है. इधर, महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को रैफर करने से मना कर दिया है.

Leave a Reply