सीतापुर जा रहे पायलट के काफिले को पुलिस ने रोका, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस से उलझे कार्यकर्ता: लखीमपुर/सीतापुर जा रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के काफिले को पुलिस ने यूपी की गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, काफिले के लोगों की पुलिस से बहस, हाईवे खाली करने को बोल रही पुलिस, सैंकड़ों लोगों के साथ दिल्ली से निकले थे पायलट का काफिला पायलट के साथ हैं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन, दिल्ली से सड़क मार्ग से गाजीपुर बॉर्डर होते हुए पहले सीतापुर जाने का है पायलट का था कार्यक्रम, लेकिन पुलिस ने पायलट के काफिले को रोका, सचिन पायलट ने कहा- योगी पुलिस की नहीं चलेगी तानाशाही, प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे हैं सीतापुर, सियासी गलियारों में उठने लगे हैं सवाल, क्या योगी सरकार डर गई है कांग्रेस नेताओं के दौरे से?

लखीमपुर जा रहे पायलट के काफिले को पुलिस ने रोका
लखीमपुर जा रहे पायलट के काफिले को पुलिस ने रोका

Leave a Reply