किरोड़ी मीणा आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, REET मामले को लेकर कर सकते हैं बड़ा खुलासा या ऐलान: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा आज करेंगे प्रेसवार्ता, REET परीक्षा-2021 को लेकर कर सकते हैं कोई बड़ा खुलासा या घोषणा, REET परीक्षा में हुई कथित धांधली के आरोपों के बाद गर्माई हुई है मरुधरा की सियासत, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 3 अक्टूबर को स्थगित किया था अपना धरना, REET पेपर लीक मामले में जयपुर के शहीद स्मारक पर दिया जा रहा था धरना, अब किरोड़ी लाल मीणा आज दोपहर 4 बजे जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सूत्रों की माने तो किरोड़ी लाल मीणा रीट परीक्षा 2021 कथित पेपर लीक मामले में कर सकते है बड़ा खुलासा, या फिर इसको लेकर कोई आंदोलन की कर सकते हैं घोषणा, इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मुलाकात के बाद भविष्य में भाजपा के तमाम विधायकों के साथ एक साथ मिलकर आंदोलन करने की कही थी बात, साथ ही इसके बाद स्थगित कर दिया था अपना धरना,

किरोड़ी मीणा आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस(FILE PHOTO)
किरोड़ी मीणा आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस(FILE PHOTO)

Leave a Reply