राहुल के लखीमपुर दौरे पर भाजपा का निशाना- देश में फैला रहे हैं भ्रम, दुखद घटना पर कर रहे राजनीति: राहुल गांधी के लखीमपुर दौरे पर भाजपा का निशाना, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी पर लगाया वोटों की खेती करने का आरोप, बोले- ‘राहुल गांधी फैला रहे हैं भ्रमजाल, किसानों और प्रशासन में हो चुका है समझौता, राहुल गांधी का गैर जिम्मेदाराना रवैया, राहुल ने पोस्टमार्टम पर उठाए सवाल, क्या राहुल गांधी हैं मेडिकल एक्सपर्ट, दुखद घटनाओं पर मत करो राजनीति, लखीमपुर में जो हुआ वो दुखद, लोगों को न भड़काया जाए, राहुल गांधी फैलाना चाहते हैं अशांति, दुखद घटना पर राजनीति कर लाभ उठाने की कोशिश, राहुल का नहीं है किसानों से लेना देना, गांधी परिवार को सिर्फ अपने परिवार से मतलब, कांग्रेस लोगों को भड़काने का कर रही काम, गांधी परिवार ने देश को लूटने का किया काम, राहुल गांधी को नहीं है लोकतंत्र की बात करने का अधिकार’, राहुल गांधी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ जा रहे हैं लखीमपुर

राहुल गांधी के लखीमपुर दौरे पर भाजपा का निशाना(file photo)
राहुल गांधी के लखीमपुर दौरे पर भाजपा का निशाना(file photo)

Leave a Reply