मंडरायल में जा रहे सांसद डॉ किरोड़ी का पुलिस ने रोका काफिला तो थाने में समर्थकों के साथ बैठे धरने पर: करौली के मंडरायल कस्बे में नाबालिग लड़की का शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों एवं ग्रामीणों ने रेप के बाद जताई हत्या की आशंका, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा हुए मंडरायल के लिए रवाना, लेकिन सांसद मीणा के काफिले को पुलिस ने लिया रोक जिसके बाद सांसद मीणा कुड़गांव थाने में बैतह गए धरने पर, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मंडरायल, सपोटरा में सैनी समाज की बेटी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करना, स्थानीय विधायक, सरकार के मंत्री द्वारा डॉक्टर्स पर दबाव डालकर गैंगरेप की रिपोर्ट को बदलवाना, पीड़ित के परिवारजनों को धमकाना एवं प्रलोभन देना….यह कैसी न्याय व्यवस्था है मुखिया जी, इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए मैं मंडरायल धरना स्थल जा रहा था भारी पुलिस जाब्ता ने मुझे रोक लिया कुडगांव, स्थानीय जनता के साथ कुड़गांव थाने में बैठ गया हूँ धरने पर, जब तक इस करौली की बेटी को नहीं मिलेगा न्याय तब तक मेरा संघर्ष रहेगा जारी’

किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर
किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर

Leave a Reply