राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का देश भर में विरोध प्रदर्शन, किया राजभवन का घेराव: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता के खिलाफ गुरूवार को कांग्रेस देशभर में कर रही है राजभवन का घेराव, राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ता पहुंचे सिविल लाइन फाटक, मंत्री प्रताप सिंह, मंत्री परसादी लाल,मंत्री महेश जोशी, मंत्री रामलाल जाट, बृजेंद्र ओला और शांति धारीवाल पहुँचे धरना स्थल, केंद सरकार पर लगाए ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप, वहीं बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्त्ता कर रहे हैं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी, वहीं AICC मुख्यलय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम दिग्गज नेता हैं मौजूद तो राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने दिल्ली स्थित आवास पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, पायलट समर्थक और पार्टी कार्यकर्त्ता केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी, वहीं देश भर के कई राज्यों में भी कांग्रेस कर रही है राजभवन का घेराव

कांग्रेस का देश भर में विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस का देश भर में विरोध प्रदर्शन
Google search engine