राहुल अगर निर्दोष हैं तो फिर बोखलाहट क्यों? नरोत्तम मिश्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ मामले में देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, 13 जून से जब से राहुल गांधी ED के सामने हुए हैं पेश तब से कांग्रेस देश भर के कई राज्यों में कर रही है प्रदर्शन, वहीं कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर विपक्ष है हमलावर, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने साधा कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना, मिश्रा ने कहा- ‘अगर निर्दोष है तो बोखलाहट क्यों? अगर डर नहीं है तो यह भीड़ क्यों? आप विदेश में इटली, बैंकाक और थाइलैंड जाते हो तो वहां तो अकेले ही जाते हो, तो फिर ईडी के सामने भीड़ ले जाने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है, भ्रष्टाचार के मुद्दे को पॉलिटिकल बनाने की यह कांग्रेस की है नापाक कोशिश, लेकिन देश की जनता यह जानती है कि दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है घबराहट उस बात की है’

राहुल अगर निर्दोष हैं तो फिर बोखलाहट क्यों?
राहुल अगर निर्दोष हैं तो फिर बोखलाहट क्यों?

Leave a Reply