भरतपुर में चल रहे माली समाज के आंदोलन का हुआ पटाक्षेप, मंत्री विश्वेंद्र सिंह को सौंपा ज्ञापन: पिछले चार दिनों से लगातार चल रहे माली, मौर्य, सैनी, कुशवाह समाज का आंदोलन गुरूवार को हुआ समाप्त, वार्ता के लिए अधिकृत पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से गुरूवार को आंदोलन स्थल के नजदीक एक होटल में हुई वार्ता के बाद आंदोलन का हुआ पटाक्षेप, माली समाज के लोगों ने मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन सौंपने के साथ ही आंदोलन हुआ स्थगित और आंदोलनकारियों ने नेशनल हाइवे 21 को किया खाली, माली समाज के लोग 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर कर रहे थे जयपुर आगरा हाइवे पर प्रदर्शन, तीन दिन तक प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच नहीं बनी थी सहमति, ऐसे में खुद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने आंदोलन स्थल पहुंच माली समाज के प्रतिनिधियों से की मुलाकात, दोनों और से कई मुद्दों पर बनी सहमति के बाद आंदोलन वापस लेने का हुआ फैसला