मैं डरने वाला नहीं, करोली की बेटी के न्याय के लिए लडूंगा- गिरफ्तारी के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा: सपोटरा के मंडरायल में सैनी समाज की बेटी को न्याय दिलाने में जुटे भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, दो दिन पूर्व कस्बे में मिली नाबालिग लड़की की लाश के बाद फ़ैल गई थी सनसनी, परिजनों एवं ग्रामीणों ने रेप के बाद जताई थी आशंका, वहीं पीड़ित परिवार से मिलने मंडरायल जा रहे सांसद मीणा को पुलिस ने रास्ते में रोका और किया गिरफ्तार, इस दौरान सांसद मीणा के समर्थकों एवं पुलिस के बीच कुड़गांव में हुई हल्की सी झड़प, पश्चात इसके सांसद मीणा को सपोटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर दी अपनी गिरफ्तारी की जानकारी, सांसद मीणा ने ट्वीट कर लिखा- सैनी समाज की बेटी को न्याय दिलाने के जुर्म में मुझे कर लिया गया है गिरफ्तार, क्या पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना अपराध है मुखिया जी? प्रदेश की तानाशाही सरकार कान खोल कर सुन ले, मेरा जीवन लोगों के हितों में लड़ाई लड़ना और संघर्ष करने में गुजरा है…. इस गिरफ्तारी से मैं डरने वाला नहीं, करौली की बेटी के न्याय के लिए लड़ूंगा, स्थानीय जनता के साथ करूंगा बड़ा आंदोलन’