बागी विधायकों से मिलने सूरत पहुंचे शिवसेना नेताओं को पुलिस ने रोका, होटल में जाने की नहीं मिली इजाजत: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शिवसेना से नाराज एकनाथ शिंदे 29 विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में हैं मौजूद, बागी विधायकों को मानाने गुजरात पहुंचे शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर एवं रवि पाठक को गुजरात पुलिस ने होटल में जाने से रोका, दोनों ही दिग्गज एकनाथ शिंदे के पास पहुंचे हैं पार्टी का संदेश लेकर, फिलहाल दोनों ही नेताओं को नहीं मिली है होटल में जाने की अनुमति, इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस भी है गुजरात में मौजूद, बागी नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ दायर याचिका को लेकर महाराष्ट्र पुलिस पहुंची है गुजरात, वहीं शिवसेना ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें विधायक दल के नेता के पद से किया निलंबित तो बोले शिंदे- ‘हम हैं बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक’

शिवसेना नेताओं को पुलिस ने रोका
शिवसेना नेताओं को पुलिस ने रोका

Leave a Reply