उद्धव सरकार पर आए सियासी संकट में बगावत की स्क्रिप्ट लिखी है संजय राउत ने- चंद्रकांत पाटिल का दावा: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर के चलते उद्धव सरकार पर आया सियासी संकट, जिसके चलते गरमाई सूबे की सियासत, इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने किया बड़ा दावा, कहा- इस पूरी राजनीतिक घटनाक्रम की स्क्रिप्ट लिखी है सीएम उद्धव ठाकरे के खासमखास संजय राउत ने, संजय राउत के भड़काऊ बयानों से ही उनकी पार्टी में हुए हैं यह हालात, बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे जल्द ही अपने 35 बागी विधायकों के साथ कर सकते हैं एक नई शिवसेना पार्टी का गठन, शिंदे की बगावत और नाराजगी के पीछे सीएम उद्धव ठाकरे और पार्टी के अपनी हिंदुत्ववादी छवि को छोड़कर साफ्ट हिंदुत्व की ओर जाने को भी बताई जा रही है बड़ी वजह, इसके चलते काफी दिनों से विरोधी रुख अपनाए हुए थे एकनाथ शिंदे, हालांकि भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने यह भी कहा कि अभी कुछ भी कहना होगी जल्दबाजी, वर्तमान शिवसेना में सबसे शक्तिशाली नेता 58 वर्षीय एकनाथ शिंदे भी चल पड़े हैं छगन भुजबल और नारायण राणे की राह पर!