यूपी के उपमुख्यमंत्री को बताया बेवकूफ तो मौर्य ने भी आजम को लेकर कहा- उनका हो गया है दिमाग खराब: रामपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान सियासी दलों के नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी हुई तीखी, सपा नेता आजम खान ने रामपुर में एक चुनावी सभा में यूपी के उपमुख्यमंत्री को बेवकूफ बताया और कहा- ‘उन्हें खैरात और भीख में विधान परिषद का सदस्य बनाकर बनाया गया है उपमुख्यमंत्री, अब्दुल्लाह को तो जिल्लत और रुसवाई के सिवा कुछ नहीं मिलेगा, उसे जेल मिलेगी लेकिन कंस के घर कृष्ण जी पैदा होंगे वो दिन भी आएगा, लेकिन अब्दुल्लाह से राम राज्य की तुलना करना है राम जी की तौहीन,’ इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा- रामपुर और आजमगढ़ में बीजेपी की जीत और सपा की हार की संभावना को देखते हुए विधायक मोहम्मद आजम खान का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन, प्रचार की जगह करायें इलाज, जहर न उगलें, मैंने रामपुर में कहा था कि रामराज आयेगा, आजम राज जाएगा, गुंडाराज जायेगा, यूपी में अब दंगा नहीं विकास होगा!

img 20220621 175256
img 20220621 175256

Leave a Reply