… इस गहलोत को मुझे सबक सिखाना है- सोशल मीडिया पर सीएम को धमकी देने वाला शख्स पहुंचा हिरासत में: जोधपुर में सोशल मीडिया पर सीएम अशोक गहलोत को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने लिया हिरासत में, बकौल थानाधिकारी- ‘सीकर के रहने वाले राकेश सिंह ने शराब के नशे में अपने अकाउंट से डाली अनर्गल व धमकी भरी पोस्ट, जिसके चलते राकेश को लिया गया है हिरासत में और अब जारी है कार्यवाही,’ राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘कोई राजपूत जिंदा हो जो मुझे रिवॉल्वर दे सके, इस गहलोत को मुझे सबक सिखाना है,’ वहीं पुलिस के सामने ही राकेश ने कहा- सरकार को दिवाली-नवरात्र पर बिजली कटौती को लेकर तो कोई चिंता नहीं होती, जबकि रमजान में कटनी चाहिए बिजली, इस तरह के आदेश से व्यक्ति को नहीं आएगा क्या गुस्सा, इसलिए लिख दिया, बाकी मेरा नहीं था कोई इरादा गलत, न ही मेरे पास है कोई हथियार,’
RELATED ARTICLES