महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राहुल को पुलिस ने लिया हिरासत में, गहलोत-पायलट सहित दिग्गज मौजूद: बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के लिए दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन के तहत राष्ट्रपति आवास की तरफ संसद भवन से किया कूच, कांग्रेस के नेता एवं सांसद इस दौरान काले कपड़ों में दिए दिखाई, वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने विजय चौक पर रोका, राहुल गांधी, गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी सहित दिग्गजों को पुलिस ने लिया हिरासत में, विजय चौक पर पहुंच कर राहुल गांधी बैठ गए धरने पर, इस दौरान राहुल गांधी ने पुलिस पर लगाया सांसदों को मारने का भी आरोप, कहा- ‘हम कर रहे हैं महंगाई और बेरोजगारी की बात, कर रहे हैं शांति से प्रदर्शन, लेकिन सांसदों की जा रही है मारपीट,’ वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अब चल रहा है विरोध प्रदर्शन, इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी भी है मौजूद, तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट AICC मुख्यालय पर कर रहे हैं प्रदर्शन
RELATED ARTICLES