कांग्रेस का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी, राहुल के बाद प्रियंका-पायलट को पुलिस ने लिया हिरासत में: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस का बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी, राहुल गांधी के बाद अब दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी लिया हिरासत में, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रियंका गांधी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ कर रही थी प्रदर्शन, इस दौरान जब पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया तो वे AICC के बाहर ही बीच सड़क पर बैठ गई धरने पर, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, जिसके बाद प्रियंका ने आगे जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें ले लिया हिरासत में, यही नहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, धर्मेंद्र राठौड़, हरीश रावत सहित दिग्गजों को पुलिस ने लिया हिरासत में, सूत्रों के अनुसार पुलिस इन्हें लेकर जा रही है तुगलक रोड थाना
RELATED ARTICLES