महंगाई-बेरोजगारी तो बहाना है, सही वजह ED को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है- बीजेपी: कांग्रेस आज देश में भर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में कर रहे है विरोध प्रदर्शन, वहीं राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी ने किया पलटवार, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा- जब महंगाई पर चर्चा होती है, तो राहुल गांधी चर्चा में आते नहीं, सदन में कर जाते हैं वॉक आउट, वित्त मंत्री ने सदन में विस्तार से उत्तर दिया कि कोविड की समस्या के बावजूद भारत की आर्थिक व्यवस्था दुनिया के कई देशों की तुलना में है बेहतर, राहुल गांधी ने आज बोलै है साफ झूठ, दो दिन पहले जब सदन में चर्चा हुई तो उसमें कांग्रेस के लोगों ने भाग लिया या नहीं? बहुत तीखे और निम्न स्तर के आरोप लगाए या नहीं? महंगाई और बेरोजगारी की चर्चा तो एक बहाना है, सही वजह है ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना, आप हमें लोकतंत्र की नसीहत देते हैं, क्या आपकी पार्टी में है लोकतंत्र? कांग्रेस का लोकतंत्र, भ्रष्टाचारतंत्र था, राहुल गांधी कहते हैं कि वो झूठ नहीं बोलते, तो वे बताएं कि वो बेल पर क्यों हैं?’
RELATED ARTICLES