PM मोदी आप ऐसे निकम्मे मंत्री को रखते ही क्यों हो जो आपकी मीटिंग में भी रहते हों अपसेंट माइंड- गहलोत: एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना, सचिन पायलट के बाद सीएम गहलोत ने अब शेखावत को कहा निकम्मा, सीएम आवास पर ERCP मामले को लेकर हुई बैठक को संबोधित करते हुए बोले सीएम गहलोत- ‘एक कॉन्फ्रेंस हुई थी 5 राज्यों की उसमें 5 राज्यों के मंत्री आए हुए थे, हमारे मंत्री जी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री ने जो वादा किया है वो निभाया जाए, लेकिन मंत्री जी ने बैठे बैठे लेक्चर दे दिया, बोल दिया कि मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा अगर पीएम ने इस योजना के लिए एक शब्द भी कहा है तो, अब लें वो संन्यास कहां चले गए, नहीं तो मुख्यमंत्री को और आपको संन्यास लेना पड़ेगा, वो प्रधानमंत्री की मीटिंग में भी अपसेंट माइंड रहते होंगे, ऐसे में हम ये कहना चाहेंगे कि पीएम मोदी ऐसे निक्कमे मंत्री को रखते ही क्यों हैं जो अपसेंट माइंड रहते हो, ये लोग झूठे हैं, अफवाह फैलाकर राज कर रहे हैं’

‘पीएम मोदी ऐसे निकम्मे मंत्री रखते ही क्यों हैं जो...’
‘पीएम मोदी ऐसे निकम्मे मंत्री रखते ही क्यों हैं जो...’
Google search engine