अमरावती में हुई उदयपुर जैसी घटना! 50 साल के दवा कारोबारी की गला काटकर हत्या, पहुंची NIA: बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर हुई एक और हत्या, उदयपुर की तरह ही महाराष्ट्र के अमरावती में हुई हत्या, 22 जून को 50 साल के उमेश कोल्हे की गला काट कर कर दी गई थी हत्या, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक चलता था मेडिकल स्टोर, बताया जा रहा है की हत्या के पीछे यह वजह हो सकती है कि शख्स ने हाल ही में फेसबुक पर नुपुर के समर्थन में लिखा था पोस्ट, वहीं इस मामले की जांच के लिए शनिवार को NIA की एक टीम पहुंची अमरावती, वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद 4 आरोपियों को किया है गिरफ्तार, पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों ने बताया कि इस घटना को अंजाम एक शख्स के कहने पर दिया था, फिलहाल पुलिस कर रही है मास्टर माइंड की तलाश, स्थानीय लोगों का कहना पुलिस ने पहले दिन यह कहकर मामला दबा दिया की यह लूटपाट का मामला है पर आज NIA की टीम आने के बाद हुआ है सब साफ़, अब NIA इस हत्या का ढूंढ रही है उदयपुर कनेक्शन

अमरावती में हुई उदयपुर जैसी घटना!
अमरावती में हुई उदयपुर जैसी घटना!
Google search engine