रोटी, कपड़ा, मकान, इलाज सब महंगा, महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को कब मिलेगी राहत?- वरुण: देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर आमजन त्रस्त, हाल ही में GST काउन्सिल की बैठक में कई घरेलु चीजों पर लगाया गया है टैक्स जिसका असर पड़ेगा आम आदमी की जेब पर, ऐसे में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार साधा निशाना, वरुण ने ट्वीट कर लिखा- ‘800 आवश्यक और आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी हो गया महंगा, रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा, स्वास्थ्य और शिक्षा तो हैं बुनियादी आवश्यकता, महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!’ ये पहला मौका नहीं है जब वरुण ने अपनी ही बीजेपी सरकार को कोसा है, इससे पहले भी किसान आंदोलन, बढ़ती महंगाई और आत्मनिर्भर योजना के खिलाफ केंद्र सरकार पर साध चुके हैं निशाना