पॉलिटॉक्स न्यूज/यूपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत यूपी सरकार की महत्वकांक्षी योजना आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की शुरुआत की. प्रदेश सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत करीब सवा करोड़ मजदूरों को रोजगार मिलेगा. रोजगार योजना को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम बोले कि योगी जी ने आपदा को अवसर में बदला है, इससे लोगों को काफी लाभ होगा.
A commendable step towards UP’s progress. https://t.co/AHhhRkBCai
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2020
कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने बहराइच के एक लाभार्थी से बात करते हुए उसे कहा कि आपका मकान बन रहा है, आप मुझे क्या दोगे? जवाब में किसान ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आप पूरी जिंदगी पीएम रहें. जवाब पाकर प्रधानमंत्री मुस्कुरा बिना नहीं रह सके. दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश के 6 जिलों के लाभार्थियों से बात की जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से इस कार्यक्रम के जरिये लाभार्थियों से बात कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: ‘मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं कोई बीजेपी की प्रवक्ता नहीं, जो करना है कर लें’ – प्रियंका गांधी
दरअसल, कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से करोड़ों मजदूर अपने घरों को वापस लौट आए हैं. यूपी में भी लौटने वाले मजदूरों की संख्या करीब 20 लाख बताई जा रही है. अब अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सूबे वापस लौटे मजदूरों को यहां ही काम दिया जा रहा है. इसी के तहत ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ की शुरुआत की गई है जिसमें प्रदेश के 31 जिलों के करीब सवा करोड़ मजदूरों को रोजगार मिलेगा. देश का यह सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम है, एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार देने वाली यह सबसे बड़ी संख्या है, जिसमें प्रवासी और स्थानीय लोग शामिल हैं.
तीन साल में यूपी में कायम हो रहा कानून राज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. नई सड़कों और एक्सप्रेसवे के निर्माण में यूपी आगे चल रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि आज उत्तर प्रदेश में शांति है, कानून का राज कायम हो रहा है. सिर्फ तीन साल में यूपी में गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा पक्के घर बनाए गए हैं. सिर्फ तीन साल की मेहनत से यूपी ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है. सिर्फ तीन साल में पारदर्शी तरीके से यूपी ने 3 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है. सवा करोड़ कामगारों की, कर्मचारियों की पहचान करना, 30 लाख से ज्यादा श्रमिकों के कौशल का, अनुभव का डेटा तैयार करना और उनके रोज़गार की समुचित व्यवस्था करना, ये दिखाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारी कितनी सघन और व्यापक रही है.
पिता की अंत्येष्टि में जाने के बजाए जिंदगी बचाने में जुट रहे योगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले की सरकारों की तरह काम नहीं किया. बीते दिनों उनके पिता जी का स्वर्गवास हुआ था. पिता जी की अंत्येष्टि में जाने के बजाए वो कोरोना से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जुटे रहे. क्वारनटीन सेंटर हो, आइसोलेशन की सुविधा हो, इसके निर्माण के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई. पहले वाली सरकारें होतीं, तो अस्पतालों की संख्या का बहाना बनाकर, बिस्तरों की संख्या का बहाना बनाकर, इस चुनौती को टाल देती. लेकिन यूपी सरकार ने लाखों मजदूरों को पैसा दिया है, महिलाओं के खाते में पैसा भिजवाया है.
यह भी पढ़ें: आगरा में कोरोना से मौतों को लेकर प्रियंका गांधी और प्रशासन आमने-सामने, DM ने जारी किया नोटिस
पीएम मोदी ने कहा कि संकट के वक्त जो साहस दिखाता है, उसे ही सफलता मिलती है. आज जब दुनिया में कोरोना का संकट है, उसमें यूपी ने साहस दिखाया है उसकी तारीफ हो रही है. योगी सरकार का शानदार काम आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी.
संबोधन में कोरोना महामारी का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने अपने जीवन में उतार चढ़ाव देखे हैं, सामाजिक जीवन में कई तरह की कठिनाई आती हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि पूरी दुनिया पर एक साथ इतना बड़ा संकट आएगा, ऐसा संकट जिसमें चाहकर भी लोग मदद नहीं कर पा रहे हैं. पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, जिस तरह आपदा को अवसर में बदला गया है, जिस तरह वो जी-जान से जुटे हैं, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, वो भी इससे प्रेरणा पाएंगे.
किसानों और मजदूरों से किया सीधा संवाद
संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बहराइच के तिलकराम से बात की, जो खेती करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पीछे बहुत बड़ा मकान बन रहा है. जवाब में किसान ने कहा कि ये आपका ही है. ये आवास योजना से हमें फायदा मिला. तिलकराम ने बताया कि पहले झोपड़ी में थे लेकिन अब मकान बन रहा है तो परिवार काफी खुश हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको मकान मिला है, लेकिन मुझे क्या दोगे. जवाब में किसान ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आप पूरी जिंदगी पीएम रहें. पीएम मोदी ने कहा कि मैं मांगता हूं कि आप अपने बच्चों को पढ़ाओ. आप हर साल मुझे चिट्ठी लिखें और बच्चों की पढ़ाई के बारे में बताएं.
आखिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने संतकबीर नगर के दो लाभार्थियों से बात की. एक व्यक्ति से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग नीचे से शुरू करते हैं, वो आगे बढ़ते हैं. जिनको विरासत में मिलता है, वो तो लुढ़क जाते हैं. इसके अलावा पीएम ने गोंडा की विनिता और संतकबीरनगर के दो लाभार्थियों से भी बात की.