img 20221230 092237
img 20221230 092237

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार अलसुबह हुआ निधन, 100 वर्षीय हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे ली अंतिम सांस, हाल ही में खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था हीरा बा को, वहीं सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने आज के अपने सभी कार्यक्रमों को कर दिया है रद्द, और पहले दिल्ली से अहमदाबाद फिर वहां से गांधीनगर स्थित अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे जहां रहती थी उनकी मां, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन की अर्थी को दिया कंधा, पीएम खुद भी उसी एम्बुलेंस से श्मशान घाट तक पहुंचे, जिसमें रखा गया था उनकी मां का पार्थिव शव, उनके साथ परिवार के और भी सदस्य रहे मौजूद, इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को दी श्रद्धांजलि, पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में होने लगी थी दिक्कत, इसके अलावा उन्हें कफ की भी थी शिकायत, पीएम मोदी द्वारा अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द करने के बाद हीरा बा के बाकी परिवार ने सभी से की भावुक अपील, परिवार की ओर से कहा गया कि- ‘हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं के लिए सभी को देते हैं धन्यवाद देते, सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को रखें अपने विचारों में, और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को रखें जारी, यही हीरा बा को होगी सच्ची श्रद्धांजलि,’ अपुष्ट सूत्रों का मानना है कि परिवार ने पीएम मोदी को दिया है ये सन्देश, पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में नमामि गंगे पर अहम बैठक सहित कई कार्यक्रमों में करने वाले थे शिरकत, वहीं पीएम मोदी की मां के निधन पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं, औद्योगिक जगत की तमाम हस्तियों सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply