सत्ता के लिए राहुल ‘राम’ और बाद में हिंदू ‘आतंकवादी’ और ‘बोको हराम’, BJP का कांग्रेस पर बड़ा हमला

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, एके एंटनी और पार्टी के संचार महासचिव जयराम रमेश के बयानों पर बीजेपी नेताओं ने बोला तीखा हमला, कहा- सत्ता मिलने के बाद कांग्रेस के लिए हिंदू बन जाते हैं 'आतंकवादी', उज्बेकिस्तान में गलत दवा पीने से हुई बच्चों कीमौत के लिए भारत की फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री को बदनाम करना क्या नहीं है भारत का अपमान?

img 20221230 012234
img 20221230 012234

BJP Leaders on Rahul Gandhi & Congress. इन दिनों कांग्रेस नेताओं द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए जाने वाले बयान खासी सियासी चर्चाओं में हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद तो राहुल गांधी की तुलना भगवान राम तक से कर चुके हैं, तो वहीं एके एंटनी ने भी धर्म सद्भावना संबंधी बयान दिया है. अब कांग्रेस नेताओं के अलग अलग बयानों को लेकर घेराबंदी करते हुए बीजेपी ने उनके लिए एक कठघरा बना दिया है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सिर्फ काम का अध्यक्ष बताए जाने पर तंज कसते हुए बीजेपी ने खड़गे को मुखौटा अध्यक्ष बताया, जबकि हिंदुओं को साथ लाने के लिए मंदिर जाने और तिलक लगाने संबंधी एके एंटनी के बयान पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस पर हमलावर होते हुए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सत्ता पाने के लिए राहुल गांधी ‘राम’ हैं और सत्ता मिलने के बाद कांग्रेस के लिए हिंदू ‘आतंकवादी’ और ‘बोको हराम’ हो जाते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को आधार बनाकर निशाने पर रखा. त्रिवेदी ने कहा कि 2014 में कांग्रेस पार्टी की भीषण पराजय के बाद पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी, तब एंटनी ने बयान दिया था कि कांग्रेस का मुस्लिम झुकाव पार्टी की हार की सबसे बड़ी वजह रही थी. अब एंटनी ने कहा है कि हिंदुओं को साथ में लेना होगा, मंदिर जाना होगा, तिलक लगाना होगा. इससे तीन बातें साफ हो गईं. पहला यह कि कांग्रेस मानती है कि मुस्लिम उनके साथ हैं. दूसरा, कांग्रेस यह मानती है कि हिंदुओं को साथ लेने के लिए किसी भी प्रकार का छल और स्वांग करना हो तो करना होगा. तीसरा यह कि वह मानती है कि हिंदू उसके लिए सिर्फ वोट और सत्ता की सीढ़ी है. इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हिंदू होने का स्वांग रचती है और सत्ता में आने के बाद हिंदुओं को आतंकवादी बताने का षड्यंत्र रचती है.

यह भी पढ़ें: राहुल राम हैं तो वानर सेना जैसे कपड़े उतारकर घूमें सारे कांग्रेसी – सलमान के बयान पर बीजेपी का तंज

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर, सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेताओं के पिछले बयानों को जोड़कर देखें, जो कहते रहे हैं कि ‘हिंदू तालीबानी हैं’, ‘हिंदू पाकिस्तानी है’, ‘हिंदू बोको हराम है’ और अब सत्ता में आने के लिए कह रहे हैं कि राहुल ‘राम’ हैं.

यही नहीं हाल ही में सलमान खुर्शीद द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर दिए बयान पर तंज कसते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह बयान इसका प्रमाण है कि खड़गे जी सिर्फ एक मुखौटा हैं, मुख नहीं हैं. कांग्रेस ने एक चेहरे के उपर दूसरा चेहरा लगाया है. कांग्रेस एक मास्क लगाकर लोगों को धोखा देने का प्रयास कर रही है. दरअसल, सलमान खुर्शीद ने बीते दिन बयान देते हुए कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष सिर्फ काम के लिए बनाया गया है. एक काम करने वाला व्यक्ति चाहिए था, जबकि हमारा असली नेता तो गांधी परिवार है. पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इसी बयान को दोहराते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इससे यह भी साफ हो गया कि चाहे डॉ. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाना हो या मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाना हो, गांधी परिवार प्रधानमंत्री और अध्यक्ष बना कर देश को ही नहीं, बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी छल करता है.

इसके साथ बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी खड़गे वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को अब रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट कहें या रबर स्टांप प्रेसिडेंट? भाटिया ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनता है लेकिन सलमान खुर्शीद के अनुसार कमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास ही होगी. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस चाटुकारिता और वंशवाद में विश्वास करती है. हालांकि सत्य हमेशा सामने आता है.

यह भी पढ़ें: कैसी होगी राहुल गांधी की दुल्हनिया? पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया किस तरह की चाहिएं खूबियां

वहीं कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश के बयान पर भी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जाम्बिया और उज्बेकिस्तान में गलत दवा पीने से कुछ बच्चों की मृत्यु हुई है, जो वहां की सरकारों ने भी कही है, लेकिन जयराम रमेश ने बयान दिया है कि उन बच्चों की मौत ‘मेड इन इंडिया’ दवाइयों की वजह से हुई. कांग्रेस भारत को बदनाम करने के लिए इस निचले स्तर तक जाने के लिए तैयार है, जबकि सच्चाई यह है कि बिना कंसल्टेशन के गलत दवाइयां लेने के कारण उन बच्चों की मृत्यु हुई.

इसके साथ ही बभारत की फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की बढ़त और चीन में आई गिरावट का उल्लेख करते हुए बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रश्न उठाया कि कांग्रेस द्वारा ऐसी बात करना क्या भारत का अपमान नहीं है? क्या यह भारत के फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पर हमला नहीं है? देश के आर्थिक मुद्दों पर चोट करके कांग्रेस किसके हितों का संरक्षण करने का प्रयास कर रही है?

Leave a Reply