images (6)
Related
Previous article वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के सम्पादक राजेन्द्र गोधा का निधन, मुख्यमंत्री गहलोत की संवेदना: लम्बी बिमारी के चलते वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के प्रधान संपादक राजेन्द्र गोधा का हुआ निधन, कई दिनों से दुर्लभ जी अस्पताल में भर्ती थे गोधा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यक्त की संवेदना, कहा- प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के सम्पादक राजेंद्र गोधा के निधन की खबर दुखद है, काफी दिनों से वे अस्पताल में एडमिट थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं परिवार के सम्पर्क में था, दो दिन पहले ही उनके पुत्र से स्वास्थ्य की जानकारी ली थी, पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उन्होंने दिया उल्लेखनीय योगदान, उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए है बड़ी क्षति, ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों तथा स्व.गोधा के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें
Next article सीएम गहलोत ने दी कम्प्यूटर शिक्षक के नए कैडर के 10453 पदों पर संविदा के आधार नियुक्ति की स्वीकृति: सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोडऩे के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने का लिया निर्णय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए दी स्वीकृति, प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा विभाग में कुल 9,862 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक तथा 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पद होंगे सृजित, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं वांछित योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के समकक्ष, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पद के होंगी समकक्ष, संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक को पारिश्रमिक के रूप में 18,500 रुपए प्रतिमाह, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 23,700 रुपए प्रतिमाह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को दिया जाएगा 33,800 रुपए प्रतिमाह का वेतन, इन पदों पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के तहत प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ योग्य अभ्यर्थियों को चुना जाएगा