वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के सम्पादक राजेन्द्र गोधा का निधन, मुख्यमंत्री गहलोत की संवेदना: लम्बी बिमारी के चलते वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के प्रधान संपादक राजेन्द्र गोधा का हुआ निधन, कई दिनों से दुर्लभ जी अस्पताल में भर्ती थे गोधा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यक्त की संवेदना, कहा- प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के सम्पादक राजेंद्र गोधा के निधन की खबर दुखद है, काफी दिनों से वे अस्पताल में एडमिट थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं परिवार के सम्पर्क में था, दो दिन पहले ही उनके पुत्र से स्वास्थ्य की जानकारी ली थी, पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उन्होंने दिया उल्लेखनीय योगदान, उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए है बड़ी क्षति, ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों तथा स्व.गोधा के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें

वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के सम्पादक राजेन्द्र गोधा का निधन
वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के सम्पादक राजेन्द्र गोधा का निधन
Google search engine

Leave a Reply