सीएम गहलोत ने दी कम्प्यूटर शिक्षक के नए कैडर के 10453 पदों पर संविदा के आधार नियुक्ति की स्वीकृति: सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोडऩे के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने का लिया निर्णय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए दी स्वीकृति, प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा विभाग में कुल 9,862 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक तथा 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पद होंगे सृजित, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं वांछित योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के समकक्ष, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पद के होंगी समकक्ष, संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक को पारिश्रमिक के रूप में 18,500 रुपए प्रतिमाह, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 23,700 रुपए प्रतिमाह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को दिया जाएगा 33,800 रुपए प्रतिमाह का वेतन, इन पदों पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के तहत प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ योग्य अभ्यर्थियों को चुना जाएगा

gehlot 2 sixteen nine1
gehlot 2 sixteen nine1
Google search engine

Leave a Reply