बांग्लादेश में PM मोदी का भाषण देना आचार संहिता का उल्लंघन, क्यों न वीजा कर दिया जाए रद्द- ममता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांग्लादेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साधा निशाना, खड़गपुर की चुनावी रैली में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा- ‘चुनाव के दौरान PM मोदी गए हुए हैं बांग्लादेश और वहां दे रहे हैं बंगाल पर भाषण, यह चुनाव आचार संहिता का है खुला उल्लंघन, हम चुनाव आयोग में करेंगे इसकी शिकायत,’ ममता ने आगे कहा- ‘कभी-कभी वे कहते हैं कि ममता बांग्लादेश से लोगों की घुसपैठ कराती हैं, लेकिन वे खुद वोट मार्केटिंग के लिए बांग्लादेश चले जाते हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बांग्लादेशी एक्टर हमारी रैली में शामिल हुए थे, BJP ने बांग्लादेश की सरकार से बात की और उनका वीजा रद्द करवा दिया, यहां चुनाव हो रहे हैं, तो आप बांग्लादेश में जाकर एक समुदाय के वोट मांगें, अब क्यों नहीं आपका वीजा रद्द कर दिया जाए?,’ हालांकि प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के बाद बांग्लादेश से हो चुके हैं रवाना

778534 west bengal election 2021 pm narendra modi rally in kolkata mamata banerjee roadshow in siliguri
778534 west bengal election 2021 pm narendra modi rally in kolkata mamata banerjee roadshow in siliguri
Google search engine

Leave a Reply