गुस्साए किसानों ने की बीजेपी विधायक की जमकर पिटाई, शर्ट दी फाड़ी और फेंकी काली स्याही भी: केन्द्र के तीनों कृषि कानूनों का पिछले चार महीने से जमकर विरोध कर रहे किसान अब होने लगे हैं उग्र, किसानों ने आज पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में बीजेपी विधायक अरुण सारंग की जमकर कर दी पिटाई, बीजेपी के विधायक की शर्ट तक फाड़ दी किसानों ने, इसके साथ ही विधायक पर काले रंग की स्याही भी फेंकी गई, अबोहर के विधायक अरुण नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए गए थे मलोट, जिसका वहां के किसानों ने किया था कड़ा विरोध, पुलिस उपाधीक्षक (मलोट) जसपाल सिंह ने बताया कि वहां तैनात पुलिस अधिकारी नारंग को निकालकर ले गए सुरक्षित जगह, वहीं विधायक अरुण नारंग ने बताया- ‘उन्हें कुछ लोगों ने घूंसा मारा और उन लोगों ने उन पर काले रंग का तरल पदार्थ भी फेंका,’ केन्द्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 120 दिनों से हरियाणा और पंजाब सहित अन्य राज्यों के हजारों किसान हैं आंदोलनरत

punjab 0 sixteen nine 0
punjab 0 sixteen nine 0
Google search engine

Leave a Reply