8.30 से 9.30 मोमबत्ती की रोशनी में रहे सीएम गहलोत, एक घंटे CMR की बत्ती रही बंद: आज है अर्थ-ऑवर डे, धरती की सुरक्षा और इसकी बेहतरी के लिए हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है अर्थ-ऑवर डे, इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की CMR में रोशनी बंद, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- ‘पृथ्वी ग्रह के प्रति मानवता की प्रतिबद्धता के रूप में वैश्विक समुदाय के साथ एकजुटता में की गई रोशनी बंद , यदि हम में से प्रत्येक अपना काम करें, तो हम पर्यावरण की रक्षा करने में होंगे सक्षम, इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रदेश की जनता से भी #EarthHourDay पर की एक घंटे के लिए रोशनी बंद करने की अपील

एक घंटे CMR की बत्ती रही बंद:
एक घंटे CMR की बत्ती रही बंद:
Google search engine

Leave a Reply