पीएम मोदी का संदेश नहीं पहुंचा RSS के पदाधिकारियों तक, सोशल मीडिया पेज पर नहीं लगा तिरंगा- लांबा: इस साल आने वाली आजादी की ऐतिहासिक 75वीं वर्षगांठ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, इसके साथ ही पीएम मोदी ने 2 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी लगाया है तिरंगा, यही नहीं सभी देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है पीएम मोदी ने, वहीं स्वतंत्रता दिवस पर 20 करोड़ लोगों के घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है केंद्र सरकार, लेकिन शायद पीएम मोदी का यह संदेश अभी नहीं पहुंचा है आरएसएस मुख्यालय तक, RSS के सोशल मीडिया पेज पर अभी नहीं लगा है तिरंगा, इस पर राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री व युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ को लिया आड़े हाथ, लाम्बा ने ट्वीट कर RSS के ट्विटर हैंडल पर अभी तक तिरंगा नहीं लगाने पर किया सवाल, कहा- क्या RSS तक नहीं पहुंचा है प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, जिसमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी से अपने सोशल मीडिया की DP बदलते हुए तिरंगा लगाने का आग्रह किया था पीएम मोदी ने

img 20220805 092858
img 20220805 092858
Google search engine