Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़चार लोग कर रहे अपनी तानाशाही, लोकतंत्र की हत्या देख रहा है...

चार लोग कर रहे अपनी तानाशाही, लोकतंत्र की हत्या देख रहा है देश- राहुल के निशाने पर केंद्र सरकार: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस आज कर रही है पुरे देश में विरोध प्रदर्शन, साथ ही कांग्रेस लगा रही है केंद्र सरकार पर ED, CBI, IT का दुरूपयोग करने का आरोप, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी AICC मुख्यालय से प्रेसवार्ता कर मीडिया से पुछा, कि- ‘देश के लोकतंत्र को खत्म होता हुआ देखकर कैसा लग रहा है आपको,’ राहुल ने कहा- ‘आज देश में नहीं है लोकतंत्र, आज देश में चार लोगों की है तानाशाही, हम महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाना चाहते हैं, उसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने तक नहीं दिया जाता, संसद में चर्चा नहीं होती, हमें गिरफ्तार किया जाता है, ये है आज के हिंदुस्तान की हालत, 70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में हो गया है खत्म, आज सरकार में सभी जगह बैठे हैं आरएसएस के लोग, लेकिन मैं देश के मुद्दे उठाऊंगा तो मेरे ऊपर आक्रमण होंगे, पर मुझे खुशी होते ही जब मुझ पर ये आक्रमण करते है, मैं देश के मुद्दे उठाता रहूंगा’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
पीएम मोदी का संदेश नहीं पहुंचा RSS के पदाधिकारियों तक, सोशल मीडिया पेज पर नहीं लगा तिरंगा- लांबा: इस साल आने वाली आजादी की ऐतिहासिक 75वीं वर्षगांठ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, इसके साथ ही पीएम मोदी ने 2 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी लगाया है तिरंगा, यही नहीं सभी देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है पीएम मोदी ने, वहीं स्वतंत्रता दिवस पर 20 करोड़ लोगों के घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है केंद्र सरकार, लेकिन शायद पीएम मोदी का यह संदेश अभी नहीं पहुंचा है आरएसएस मुख्यालय तक, RSS के सोशल मीडिया पेज पर अभी नहीं लगा है तिरंगा, इस पर राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री व युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ को लिया आड़े हाथ, लाम्बा ने ट्वीट कर RSS के ट्विटर हैंडल पर अभी तक तिरंगा नहीं लगाने पर किया सवाल, कहा- क्या RSS तक नहीं पहुंचा है प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, जिसमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी से अपने सोशल मीडिया की DP बदलते हुए तिरंगा लगाने का आग्रह किया था पीएम मोदी ने
Next article
देश में चल रहा है खतरनाक खेल, लोकतंत्र हो रहा है समाप्त- गहलोत को बीच में टोक बोले राहुल- नहीं…: बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजधानी दिल्ली सहित देश के हर राज्य में विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे दिल्ली, इससे पहले सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के साथ AICC मुख्यालय से संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- महंगाई हो, बोरजगारी हो, GST हो इन मुद्दों पर सुनवाई करने वाला कोई नहीं, आज देश में ED, IT, CBI एक जेब में है, अब समय आ गया है कि जनता को भी हमारे साथ आना होगा, विपक्ष को भी सरकार के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा, आज देश में महंगाई चरम पर है, खाने की वस्तुओं पर भी GST लग रहा है,’ इस दौरान गहलोत ने कहा- ‘मीडिया को सामने आना चाहिए,’ तो राहुल गांधी ने सीएम गहलोत को टोकते हुए कहा- ‘मीडिया हिम्मत नहीं दिखाएगी,’ गहलोत ने कहा- ‘जब हिटलर की तानाशाही चल रही थी तो देश चुप था लेकिन जब ये सब जनता को पता चला तब तक जर्मनी हो चूका था बर्बाद’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img