चार लोग कर रहे अपनी तानाशाही, लोकतंत्र की हत्या देख रहा है देश- राहुल के निशाने पर केंद्र सरकार: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस आज कर रही है पुरे देश में विरोध प्रदर्शन, साथ ही कांग्रेस लगा रही है केंद्र सरकार पर ED, CBI, IT का दुरूपयोग करने का आरोप, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी AICC मुख्यालय से प्रेसवार्ता कर मीडिया से पुछा, कि- ‘देश के लोकतंत्र को खत्म होता हुआ देखकर कैसा लग रहा है आपको,’ राहुल ने कहा- ‘आज देश में नहीं है लोकतंत्र, आज देश में चार लोगों की है तानाशाही, हम महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाना चाहते हैं, उसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने तक नहीं दिया जाता, संसद में चर्चा नहीं होती, हमें गिरफ्तार किया जाता है, ये है आज के हिंदुस्तान की हालत, 70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में हो गया है खत्म, आज सरकार में सभी जगह बैठे हैं आरएसएस के लोग, लेकिन मैं देश के मुद्दे उठाऊंगा तो मेरे ऊपर आक्रमण होंगे, पर मुझे खुशी होते ही जब मुझ पर ये आक्रमण करते है, मैं देश के मुद्दे उठाता रहूंगा’
RELATED ARTICLES