देश में चल रहा है खतरनाक खेल, लोकतंत्र हो रहा है समाप्त- गहलोत को बीच में टोक बोले राहुल- नहीं…: बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजधानी दिल्ली सहित देश के हर राज्य में विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे दिल्ली, इससे पहले सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के साथ AICC मुख्यालय से संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- महंगाई हो, बोरजगारी हो, GST हो इन मुद्दों पर सुनवाई करने वाला कोई नहीं, आज देश में ED, IT, CBI एक जेब में है, अब समय आ गया है कि जनता को भी हमारे साथ आना होगा, विपक्ष को भी सरकार के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा, आज देश में महंगाई चरम पर है, खाने की वस्तुओं पर भी GST लग रहा है,’ इस दौरान गहलोत ने कहा- ‘मीडिया को सामने आना चाहिए,’ तो राहुल गांधी ने सीएम गहलोत को टोकते हुए कहा- ‘मीडिया हिम्मत नहीं दिखाएगी,’ गहलोत ने कहा- ‘जब हिटलर की तानाशाही चल रही थी तो देश चुप था लेकिन जब ये सब जनता को पता चला तब तक जर्मनी हो चूका था बर्बाद’
RELATED ARTICLES