ममता बनर्जी की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद का बड़ा बयान- मैसेज जाएगा कि हो गई सेटिंग!: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कर सकती हैं प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद बनर्जी की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर शुरू हुई सियासत, भाजपा सांसद दिलीप घोष ने इस मुलाकात पर बड़ा बयान देते हुए लगाया आरोप, कहा- ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक का उपयोग यह मैसेज देने के लिए करती हैं कि सेटिंग हो गई है, ऐसे में केंद्र सरकार को नहीं आना चाहिए ममता बनर्जी के झांसे में,’ वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर रॉय ने घोष के दावों को खारिज करते हुए कहा- ये बेबुनियाद आरोप हैं जो हमारे विरोधी लगाते रहते हैं, रॉय ने बताया कि चार दिवसीय नई दिल्ली के दौरे पर हैं ममता बनर्जी, जहां उनके 7 अगस्त को नीति आयोग के एक कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से मिलने की भी है संभावना, वहीं सोमवार को कोलकाता लौटने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिल सकती हैं बनर्जी
RELATED ARTICLES