उपराष्ट्रपति चुनाव में असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गेट अल्वा के समर्थन का किया एलान: उपराष्ट्रपति चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का करेगी समर्थन, पार्टी सांसद इम्तियाज जलील ने गुरुवार को दी यह जानकारी, AIMIM की ओर से यह घोषणा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार के दिल्ली आवास पर हुई विपक्षी नेताओं के बैठक के तुरंत बाद की गई, NCP प्रमुख के आवास पर हुई विपक्षी नेताओं की इस बैठक मार्गरेट अल्वा भी थी मौजूद, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने कहा- हमने मार्गरेट अल्वा के नाम पर की चर्चा और फैसला किया कि पूरी एआईएमआईएम पार्टी करेगी उनका समर्थन, उनकी मदद करेगी और खड़ी रहेगी उनके साथ, वह एक महिला हैं और अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि से आती हैं, देश उन्हें देखकर होगा खुश, हम उनकी सफलता की करते हैं कामना, बैठक से पहले अल्वा ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी सांसदों से की अपील कि वे इस महत्वपूर्ण पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के लिए बिना किसी डर या राजनीतिक दबाव के करें मतदान

img 20220805 071027
img 20220805 071027
Google search engine