आसमान में भले ही एक चांद पर बांग्ला भूमि ने दिए हैं अनेक चंद्र- पीएम मोदी, वहीं CAA के सवाल पर ममता से कहा- ‘दिल्ली आकर करें बात’

कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी ने किया चार ऐतिहासिक इमारतों का लोकार्पण, ममता बनर्जी के CAA और NRC के विरोध पर बोले- यहां किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने कोलकाता की चार ऐतिहासिक इमारतों का लोकार्पण किया. मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चाहें आसमान में एक चांद चमकता हो लेकिन बंगाल ने दुनिया को सुभाषचंद्र, ईश्वरचंद्र जैसे अनेक चंद्र दिए हैं. यह बांग्ला भूमि की पवित्र महक को नमन करने का वक्त है. कार्यक्रम से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ममता ने पीएम मोदी से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर बात की और कहा कि हम इसके विरोध में हैं. बंगाल CAA और NRC को स्वीकार नहीं कर रहा है. यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई भी देश से न निकाला जाए. सरकार को CAA और NRC पर विचार करना चाहिए. हालांकि इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा कि वो यहां किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं. इस मुद्दे पर दिल्ली में बात होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सीएम ममता को दिल्ली आने के लिए भी कहा है.

यह भी पढ़ें: मोदी की बजट बैठक में वित्तमंत्री का उपस्थित न होना समझ से परे, छपाक होगी आंख खोलने वाली फिल्म: सीएम अशोक गहलोत

इस मुलाकात के बाद ममता ने कहा, ‘वह मेरे मेहमान हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह सवाल उठाना मेरे लिए सही था या नहीं, लेकिन मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम, बंगाल के लोग, सीएए, एनपीआर और एनआरसी की निंदा करते हैं. विरोध करते हैं. हम देश के किसी भी दो व्यक्तियों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं चाहते हैं और उन्हें अपनी मातृभूमि से दूर नहीं भेजना चाहेंगे. मैंने उनसे दृढ़ता से कहा है कि वे सीएए पर फिर से विचार करें और वापस लें.

पीएम मोदी और सीएम ममता कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में भी एक साथ शरीक हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. शुक्रवार को ही एक नोटिफिकेशन जारी कर केंद्र सरकार ने देशभर में सीएए को लागू कर दिया है.

Google search engine