पीएम मोदी ने मैडम राजे से बहू निहारिका के स्वास्थ्य की ली जानकारी, प्रदेश नेताओं ने दिया एकजुटता का संदेश: हैदराबाद में हुई बीजेपी की कार्यकारिणी के दूसरे दिन पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच हुई मुलाकात को लेकर शुरू हुईं सियासी चर्चाएं, पीएम मोदी ने मैडम राजे से मिलते ही पूछा- ‘वसुंधरा जी अब कैसी हैं निहारिका, अब तो स्वस्थ हैं ना?’ मोदी ने वसुंधरा राजे की बहू के इलाज के बारे में भी डिटेल से ली जानकारी और इलाज में पूरी सावधानी बरतने की दी सलाह भी, मोदी ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं उनके (निहारिका राजे) साथ, आप चिंता नहीं करें, उन्हें ईश्वर बनाए रखेगा दीर्घायु बनाए, इस संबंध में मेरी मदद की जहां जरूरत हो जरूर बताएं,’ इसके साथ ही प्रदेश के भाजपा नेताओं ने बीजेपी कार्यकारिणी की इस बैठक में एकजुटता का दिया संदेश, बैठक के दौरान भाजपा नेताओं की ओर से जारी किए गए फोटोज से दिया गया एकजुटता का सियासी संदेश, बीजेपी नेता सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, वसुंधरा राजे, गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, अरुण सिंह ने पार्टी आलाकमान के सामने दिया एकजुटता का संदेश

img 20220703 wa0102
img 20220703 wa0102

Leave a Reply