तेजस्वी से बदला लेने के लिए गए थे NDA में, अब RJD के साथ जाने को तैयार लेकिन…- मुकेश सहनी ने रखी शर्त

आरजेडी ने जो जख्म दिया वो तो भर चुका है, नया जख्म तो बीजेपी ने दिया है जो ताजा है, वो अगर सम्मान से लेना चाहें और अगर हम उनको सीएम बनाएंगे तो वो भी हमको डिप्टी सीएम बनायें, अपने वादे के अनुसार चलें तो हम जा सकते हैं RJD के साथ - मुकेश सहनी

img 20220703 215423
img 20220703 215423

Politalks.News/BiharPolitics. बीते बुधवार को बिहार में हुए बड़े सियासी घटनाक्रम के तहत AIMIM के चार विधायकों के लालू यादव की पार्टी आरजेडी में शामिल होने के बाद विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. मुकेश सहनी ने आरजेडी के बिहार विधानसभा में एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बन जाने पर तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए फिर दोहराया कि एनडीए की नीतीश सरकार बिहार में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. याद दिला दें, मुकेश सहनी ने हाल ही में भविष्यवाणी की थी कि एनडीए की सरकार बिहार में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें तेजस्वी से बदला लेना था, इसलिए NDA के साथ गए थे और अब अगर सम्मान से बुलाएं तो वह RJD के साथ जाने को तैयार हैं.

एक राष्ट्रीय चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि क्यों तो वो एनडीए के साथ चले गए थे और अब क्यों एनडीए से अलग हो गए. सहनी ने कहा कि, ‘चुनाव से पहले हमारे 25 सीट और डिप्टी सीएम की बात होने के बाद आखिरी मौके पर वो पलट गए जिसके बाद हमने गठबंधन तोड़ा और हम अकेले ही मैदान में उतर गए. जिसके बाद इन लोगों को एहसास हुआ कि ये अकेले मैदान में उतर जाएगा तो हमारा खेल खराब कर देगा. ऐसे में इन्होंने फिर हमें 11 सीट और एक एमएलसी दिया.’ मुकेश सहनी ने आगे कहा कि उस समय हमें तेजस्वी यादव से बदला लेना था, आरजेडी से बदला लेना था, इसलिए हम एनडीए के साथ चले गए.’

यह भी पढ़ें: अगर मोदी चीन के सामने घुटने टेक रहे हैं तो सत्ता किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप दें जो…- स्वामी का बड़ा हमला

इसके बाद पत्रकार द्वारा पूछा गया सवाल की तेजस्वी और बीजेपी दोनों से बदला लेने के बाद आप कहां जाएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘पुराने जख्म जो होते हैं वो भर जाते हैं पर नए जख्म ताजा रहते हैं. आरजेडी ने जो जख्म दिया वो तो भर चुका है नया जख्म तो बीजेपी ने दिया है जो ताजा है.’ इसके बाद आने वाले समय में आरजेडी के साथ जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘वो अगर सम्मान से लेना चाहे तो. अगर हम उनको सीएम बनाएंगे तो वो भी हमको डिप्टी सीएम बनायें और अपने वादे के अनुसार चलें तो आरजेडी के साथ जा सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: क्या वाकई राहुल गांधी ने कन्हैया के हत्यारों को ‘बच्चा’ कहा? जयराम ने नड्डा को पत्र लिख की माफी की मांग

यही नहीं बिहार की राजनीति में टिके रहने के सवाल पर मुकेश सहनी ने फिर बड़ा बयान देते हुए कहा की, ‘बीजेपी, आरजेडी इन लोगों को अगर टिके रहना है तो मुकेश सहनी जरूरी है. हम तो वैसे ही रोड पर हैं.’ सहनी ने कहा कि आज मैं बीजेपी के साथ नहीं था और उनसे लड़ गया. बीजेपी को अपनी ताकत समझ में आ गयी और वो वहां 37 हजार वोट से हारे. मुकेश सहनी ने कहा कि इससे पहले जब हम आरजेडी के साथ थे तो जेडीयू 15 हजार वोट से हारी थी. हमारे पास वो ताकत है कि हम किसी को भी हरा सकते हैं और किसी को भी जिता सकते हैं. 2020 में हमने 11 सीट में भी एडजस्ट कर लिया क्योंकि वो हमारी लॉन्चिंग थी और हमारे अपने ही दोस्त ने हमें धोखा दिया था.

Leave a Reply