बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्धघाटन: देशभर में आज मनाई जा रही है संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती, बाबा साहेब की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के नेहरू स्मारक म्यूजियम में तैयार हुए प्रधानमंत्री संग्रहालय का किया उद्घाटन, इस संग्रहालय में देश के अब तक सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन दर्शन से देश के लोगों को करवाएगा अवगत, पीएम मोदी ने इस संग्रहालय के उद्धघाटन के साथ ही इस संग्रहाल का पहला टिकट भी खरीदा और अंदर प्रवेश किया, इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- आज पूरा देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्वक याद कर रहा है, बाबा साहेब जिस संविधान के मुख्य शिल्पकार रहे, उस संविधान ने हमें संसदीय प्रणाली का आधार दिया, इस संसदीय प्रणाली का प्रमुख दायित्व देश के प्रधानमंत्री का पद रहा है, ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे प्रधानमंत्री संग्रहालय देश को समर्पित करने का मिला है अवसर’

पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्धघाटन
पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्धघाटन
Google search engine