‘आजादी की गौरव यात्रा’ में शामिल होने डूंगरपुर पहुंचे सीताराम लाम्बा ने बाबा साहब को पुष्पांजलि की अर्पित: राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा पहुंचे डूंगरपुर, कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा में होंगे शामिल, इससे पहले आज बाबा भीमराव अम्बेडकर व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प किए अर्पित, अब कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा में होंगे शामिल, यात्रा की सम्पूर्ण देख रेख व कार्यक्रम को सफल बनाने की अहम जिम्मेदारी दी गई है लाम्बा को, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इस कार्यक्रम के लिए लाम्बा को बनाया गया है डूंगरपुर जिला प्रभारी, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी है सीताराम लाम्बा

img 20220414 wa0299
img 20220414 wa0299
Google search engine