अगर राज करने वाले बुलडोजर चलाएंगे तो अंबेडकर का राज कहां रहेगा- गहलोत के निशाने पर भाजपा: आज पूरा देश मना रहा है 131वीं अंबेडकर जयंती, इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा- ‘बड़े खुश हो रहे हैं हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, यूपी चुनाव क्या जीत लिया बुलडोजर के नाम पर बहुत खुश हो रही है भाजपा, माना की करौली हिंसा में कुछ लोग जो गिरफ्तार हुए हैं वो निर्दोष हो सकते हैं लेकिन क्या सरकार अगले ही दिन जाकर उनके आशियाने को तहस नहस कर दे, ये गलत है, अगर राज करने वाले ही बुलडोजर चलाएंगे तो अंबेडकर के राज का क्या होगा, जनता जनार्दन कब किस को घर बैठा दे उनका पता नहीं, पुरे देश में रामनवमी पर जुलुस निकाले गए और वहां हिंसा हुई, लेकिन राजस्थान में कहीं भी दंगा फसाद नहीं हुआ, सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ मिलकर शोभायात्रा निकाली, 100 अपराधी छूट जाएं लेकिन एक बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए

गहलोत के निशाने पर भाजपा
गहलोत के निशाने पर भाजपा
Google search engine