प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘News’ बनाने में हैं एक्सपर्ट- राहुल गांधी: 2024 लोकसभा एवं अन्य विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्र सरकार अभी से हुई सक्रीय, मंगलवार को पीएमओ ने सूचना जारी करते हुए कहा- ‘अगले डेढ़ सालों में ही केंद्र सरकार के तमाम विभागों में 10 लाख पदों पर की जाएगी भर्ती’ केंद्र सरकार के इस एलान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- ‘जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है, ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की है सरकार, प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘News’ बनाने में हैं एक्सपर्ट,’ फिलहाल नैशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से कर रही है पूछताछ, कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं कार्यकर्ताओं ने ED और केंद्र सरकार के विरोध में खोल रखा है दिल्ली में मोर्चा

राहुल के निशाने पर पीएम मोदी
राहुल के निशाने पर पीएम मोदी
Google search engine