तीन दिन के भारी मंथन और अमित शाह की मुहर के बाद एमपी में बीजेपी के महापौर उम्मीदवारों की सूची जारी: मध्यप्रदेश में 16 नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवारों को लेकर भाजपा में तीन दिनों से जारी था मंथन, बीजेपी ने 16 में से 13 महापौर उम्मीदवारों के नामों पर लगाई मोहर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से की थी मुलाकात, इसके बाद आज सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे थे शिवराज, यहां करीब डेढ़ घंटे तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ बैठक की शिवराज ने, इसके बाद मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रमोद व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार , कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल को घोषित किया गया महापौर प्रत्याशी

mp elections 2022 1655196177
mp elections 2022 1655196177
Google search engine