राष्ट्रपति चुनाव से पहले एमपी में शिवराज का खेला, सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक हुए BJP में शामिल

राष्ट्रपति चुनाव में मध्यप्रदेश से बीजेपी समर्थित वोटर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए बीजेपी ने किया बड़ा खेला, सपा विधायक राजेश शुक्ला, बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गर्मजोशी से स्वागत

mp bjp 1
mp bjp 1

Politalks.News/MP/Politics. 18 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति पद के के लिए होने वाले चुनाव से पहले देश में एक बार फिर पार्टी दल बदल का सियासी खेल शुरू हो चुका है. आपको बता दें, एनडीए के पास अभी करीब 48 फीसदी वोट हैं और महामहिम राष्ट्रपति के चुनाव में सीधी सरल जीत के किए एनडीए को अभी 2 फीसदी वोटों की व्यवस्था और करनी है. बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी है. इसी बीच राष्ट्रपति चुनाव में मध्यप्रदेश से भाजपा समर्थित वोटर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए बीजेपी ने बड़ा खेला कर दिया है.

मध्यप्रदेश में सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है. सपा विधायक राजेश शुक्ला, बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. एमपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीनों विधायकों को प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से एनडीए को राष्ट्रपति चुनाव में 262 वोटों का फायदा होगा.

यह भी पढ़े: रामपुर की जनता से बोले आजम- मेरे मुंह पर कालिख मत पुतवा देना, कहीं ऐसा न हो यह सदमा मेरे लिए…

वहीं सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीनों का गर्मजोशी से स्वागत किया. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘आज बीजेपी में आज सम्मिलित हुए विधायक संजीव कुशवाहा जी, विधायक राजेश शुक्ला जी और विधायक राणा विक्रम सिंह जी का भारतीय जनता पार्टी परिवार में हृदय से स्वागत करता हूं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में हम जनता की सेवा के लिए अधिकतम कार्य करेंगे. हम सब प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के पुनीत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’

वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीनों विधायकों के शामिल होने पर कहा कि, ‘हमें गर्व है कि आज बीजेपी परिवार में तीन ऐसे सशक्त और ताकतवर जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए हैं, जो अपने क्षेत्र के विकास और समाज के कल्याण के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं. पूर्ण विश्वास है कि तीनों विधायक गणों के भाजपा परिवार में सम्मिलित होने से बिजावर, भिंड व सुसनेर विधानसभा विकास पथ पर और तेज़ गति से आगे बढ़ेगा.’

यह भी पढ़े: सैनी सहित अन्य समाजों का चक्का जाम जारी, एक हाथ से ताली बजाने की हो रही है कोशिश- विश्वेन्द्र सिंह

वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा कि, ‘मैं भटका था, परिवार में आने पर खुशी है. क्षेत्र के विकास के लिए इस पार्टी में आया हूं.’ विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि, ‘साल 2018 में बीजेपी से चुनाव लड़ने की इच्छा थी. बुंदेलखंड पिछड़ा है. इसलिए उसके विकास के लिए पार्टी में शामिल हुआ हूं. पार्टी से कोई असंतुष्ट नहीं है.’ राणा विक्रम सिंह ने कहा कि 2018 में निर्दलीय जीता था, तब भी बीजेपी में जाना था. 15 महीने कमलनाथ सरकार के साथ रहा. बीजेपी की सरकार में ज्यादा विकास हुआ है.’

आपको बता दें कि सोमवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी और पार्टी आलाकमान से इजाजत मिलने के बाद में आज तीनों विधायकों को पार्टी में शामिल कर लिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को बसपा विधायक संजीव और राजेश ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद यह खबर निकल कर आई थी कि भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा के समर्थक बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे हैं और बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं.

Leave a Reply