रामपुर की जनता से बोले आजम- मेरे मुंह पर कालिख मत पुतवा देना, कहीं ऐसा न हो यह सदमा मेरे लिए…

लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे आजम खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर जेल में बिताए 27 महीनों की दास्तां सुनाई और सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए हाथ फैलाकर वोट मांगे, वहीं बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगम्बर को लेकर दिए बयान के खिलाफ टारगेट करते हुए कहा कि- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाला होता है बहुत बदनसीब

img 20220614 130111
img 20220614 130111

Politalks.News/UttarPradesh. उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. लोकसभा उपचुनाव की इसी हलचल के बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान पार्टी प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे. आजम खान ने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर जेल में बिताए 27 महीनों की दास्तां सुनाई और सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए हाथ फैलाकर वोट मांगे. आजम ने लोगों से अपील करते हुए यहां तक कहा कि, ‘मुझे शर्मिंदा मत करवा देना, मेरे मुंह पर कालिख मत पुतवा देना, कहीं ऐसा ना हो कि यह सदमा मेरे लिए ज्यादा गहरा गुजर जाए.’ बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर निशाना साधा. यही नहीं अपने सम्बोधन में आजम खान ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगम्बर को लेकर दिए बयान के खिलाफ उन्हें टारगेट करते हुए कहा कि, ‘हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाला बहुत बदनसीब होता है.’

सोमवार को आजम खान रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रामपुर में सपा के प्रचार के लिए चुनावी रैली में निकले थे. आजम खान ने इस रैली में रामपुर की जनता को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की. आपको बता दें कि 23 जून को रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. पहले यहां से आजम खान ही सांसद हुआ करते थे लेकिन विधानसभा चुनावों में उन्होंने यहां की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. यहां से आजम खान के करीबी आसिम रजा को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है.

यह भी पढ़े: बेबाकी से राहुल ने दिए ED के सवालों के जवाब, कुछ में अटके भी, कल फिर हो सकती है गांधी से पूछताछ

रामपुर में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए आजम ने कहा कि, ‘अगर 27 महीनों की दुखों की सिर्फ एक रात का बदला देना चाहते हो तो 23 तारीख को कोई अपने घरों में मत बैठना. सूरज कितना ही तपिश क्यों ना उगल रहा हो मेरी कोई मां, बहन, बेटी अपने घरों में मत रहना. मेरे मुंह पर कालिख मत पुतवा देना, कहीं ऐसा ना हो कि यह सदमा मेरे लिए ज्यादा गहरा गुजर जाए.’

यूपी सरकार पर भी साधा निशाना
वहीं सपा नेता और विधायक आजम खान ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे मारने के पूरे मनसूबे थे. आप सब जानते हैं कि सीतापुर जेल पूरे हिंदुस्तान में सुसाइडल जेल के नाम से जानी जाती है. कहीं और भी भेज सकते थे, लेकिन मुझे, मेरे बेटे और पत्नी को सीतापुर जेल भेजा गया. आजम ने लोगों से कहा कि, ‘मैं तुम्हारे लिए जिंदा बचा हूं. तुम्हारे लिए वापस लौटकर आया हूं. हर सांस अमानत, मैं आज भी तुम्हारी मोहब्बतों का तरसगार हूं.’ आजम ने आगे कहा कि जेल से जीतने के बाद भी आपके बीच नहीं आ सका, लेकिन आसिम राजा साहब की वजह से मैं यहां मौजूद हूं. वह जेल के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि एक रात एक सदी के बराबर गुजरी है. गुजरे दिन की यादें ना मैं सुना सकूंगा और ना आप सुन सकेंगे.

यह भी पढ़े: हमारे नेता को गिरफ्तार किया तो मां कसम हम नहीं जाएंगे घर- डोटासरा तो BJP बोली- सांच को क्या आंच?

आजम खान ने आगे चुनावी रैली के दौरान बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर भी जमकर निशाना साधा. रामपुर में सपा विधायक ने नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ उन्हें टारगेट करते हुए कहा कि, ‘हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाला बहुत बदनसीब होता है. ऐसे लोगों का साथ कभी मत दो और ना ही उनकी ऐसी बयानबाजियों को दोहराओ. ऐसे लोगों को उनके नसीब पर छोड़ दो. आजम खान ने कहा कि, ‘कितनी बड़ी दहलीज गिराई बाबरी मस्जिद अगर उस समय का एक भी बयान हमारी जुबां का हिन्दू देवी-देवता के खिलाफ दिखा दो, अगर हमारी जुबां से तौहीन का एक शब्द भी सबूत के तौर पर कोई दिखा दे तो पूरे परिवार सहित रामपुर छोड़ देंगे. कभी शक्ल भी नहीं दिखाएंगे रामपुर वालों को, और ऐसा इसलिए क्योंकि मेरा दीन कहता है, मेरा अल्लाह कहता है, मेरे कुरान, मेरे नबी का हुकुम है कि खबरदार किसी दूसरे मजहब के पेशवाओं की तौहीन ना करें, क्योंकि वो तुम्हारे पेशवाओं की तौहीन करेंगे तो क्या होगा?’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान के बेहद करीबी आसिम राजा को मैदान में उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है, जिनकी गिनती भी कभी आजम के करीबियों में होती थी. इस वजह से सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. वहीं, आजमगढ़ सीट पर बीजेपी ने भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी हैं.

Leave a Reply