बेबाकी से राहुल ने दिए ED के सवालों के जवाब, कुछ में अटके भी, कल फिर हो सकती है गांधी से पूछताछ

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल से पूछताछ हुई ख़त्म, करीब 4 घंटे तक चली दूसरे दौर की पूछताछ, पूछताछ के समय राहुल ने ED के कर्मचारियों एवं अधिकारीयों से पूछे सवाल- 'यहां कांग्रेस नेताओं से ही केवल पूछताछ होती है या किसी और को भी आप लोग बुलाते है?' राहुल के इस सवाल का किसी ने नहीं दिया कोई जवाब

जब राहुल ने पूछे ED से सवाल!
जब राहुल ने पूछे ED से सवाल!

Politalks.News/RahulGandhi/Delhi. आज पुरे देश की सियासत में अगर कोई मुद्दा छाया रहा तो वो है राहुल गांधी को भेजे गए ED के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन और ED कार्यालय में राहुल गांधी से लंबी पूछताछ. इस मामले में देशभर के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली पहुंच बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसे सत्याग्रह का नाम दिया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बीच राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा भी आम रही कि राहुल गांधी से ED ने क्या क्या सवाल पूछे और उन्होंने किस तरह से जवाब दिया. आपको बता दें, फिलहाल राहुल गांधी से ED की पूछताछ ख़त्म हो चुकी है. पहले दौर की पूछताछ के बाद करीब 5.30 घंटे तक दूसरे दौर की पूछताछ हुई. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी से ED के अधिकारीयों ने कई सवाल पूछे लेकिन वे सहजता से उनका जवाब नहीं दे पाए. ED दफ्तर के भीतर क्या कुछ हुआ जानिये सूत्रों से मिली पॉलिटॉक्स की इस खास रिपोर्ट में.

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को ED के सामने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए पेश होना था. लेकिन ख़राब स्वास्थ्य के कारण सोनिया गांधी अब 24 जून को पेश होंगी. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कई दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी ने सोमवार सुबह ED दफ्तर की तरफ पैदल ही रवाना हो गए. प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर से 1 किलोमीटर पहले राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. हालांकि राहुल गांधी वहां से प्रियंका गांधी और प्रमोद तिवारी के साथ गाड़ी में बैठ ED ऑफिस के लिए रवाना हो गए. वहीं कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए सड़क पर ही बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने उन सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, हालांकि कुछ समय बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया.

यह भी पढ़े: हमारे नेता को गिरफ्तार किया तो मां कसम हम नहीं जाएंगे घर- डोटासरा तो BJP बोली- सांच को क्या आंच?

पुरे दिन भर चले इस घटनाक्रम के बीच सभी के मन में ये सबसे बड़ा सवाल उभर रहा है कि राहुल गांधी से जांच अधिकारीयों ने क्या सवाल पूछे होंगे या फिर राहुल ने उन सवालों का क्या जवाब दिया होगा. पॉलिटॉक्स से जुड़े खास सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी जब आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे तो उनके हाथ में केवल ED का समन था. राहुल गांधी जब सबसे पहले ED के दफ्तर पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उनसे पुछा कि, ‘क्या आप फोन लेकर आए है और अगर लाए है तो उसे निकाल दें.‘ इसके जवाब में राहुल गांधी ने गार्ड से कहा कि, ‘ये तो आप चेक कीजिए मेरी तलाशी लीजिए की मैं कुछ लाया हूं या नहीं.’

प्रवर्तन निदेशालय के बाद राहुल गांधी को अधिकारी के चैंबर तक ले जाया गया लेकिन अधिकारी के वहां मौजूद ना होने पर राहुल ने सवाल पुछा कि, ‘ये साहब कहां गए.’ तो वहीं मौजूद कर्मचारी ने कहा कि आप अंदर बैठिये साहब आते ही होंगे. लेकिन राहुल गांधी वहीं खड़े रहे और अधिकारी के आने तक अपनी जगह से टस से मस भी नहीं हुए. कुछ देर बाद जब अधिकारी वहां पहुंचे तो राहुल ने फिर कर्मचारी से पुछा कि, ‘यहां जो भी पूछताछ के लिए आता है उनसे क्या ये ही अधिकारी सवाल जवाब करते है.’ राहुल के इस जवाब में कर्मचारी मुस्कुरा दिए जिसके बाद राहुल अधिकारी के सामने कुर्सी पर बैठ गए. इस दौरान राहुल गांधी से पानी चाय कॉफी के लिए पुछा गया.

यह भी पढ़े: राहुल से ED की पूछताछ जारी तो हिरासत में लिए गए कई दिग्गज, बीजेपी ने बताया कांग्रेस का जश्न

राहुल गांधी ने अधिकारी को मुस्कुराते हुए चाय कॉफी के लिए थैंक्स कहा और कहा कि ‘जो कुछ भी आप मुझसे पूछना चाहते है पूछिए, मैं हर सवाल के लिए तैयार हूं.’ हालांकि सूत्रों का ये भी कहना है राहुल गांधी से जब उनके बैंक अकाउंट से जुड़ा सवाल पुछा गया तो वे उसका सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए. इस दौरान राहुल गांधी से अधिकारी ने कई सवाल किए जिनके राहुल ने बिना अपना मास्क हटाए बेबाकी से जवाब भी दिया. पूछताछ के दौरान राहुल गांधी ने भी जांच अधिकारी से उनका नाम और पद के बारे में पूछा. राहुल गांधी ने अधिकारी से कहा, ‘यहां कांग्रेस नेताओं से ही केवल पूछताछ होती है या किसी और को भी आप लोग बुलाते है?’ हालांकि, अधिकारी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.

इस तरह पहले दौर में प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी से 11.15 से 2.30 बजे तक करीब 3.15 घंटे तक पूछताछ की. पहले राउंड की पूछताछ के बाद राहुल गांधी लंच के लिए बाहर निकले और अपने आवास पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. वहीं कुछ देर बाद राहुल गांधी अपने आवास से सीधे सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की. आपको बता दें कि सोनिया गांधी को 12 जून को COVID से संबंधित समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राहुल गांधी पुनः ED के दफ्तर पहुंचे जहां उनसे करीब 5.30 घंटे तक पूछताछ हुई. सूत्रों का कहना है कि जरुरत पड़ने पर राहुल गांधी को कल पुनः पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

Leave a Reply