हमारे नेता को गिरफ्तार किया तो मां कसम हम नहीं जाएंगे घर- डोटासरा तो BJP बोली- सांच को क्या आंच?

नेशनल हेराल्ड केस में ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ जारी, वहीं कांग्रेस ने सोमवार को देशभर में किया ED दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन, बोले डोटासरा- 'आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक संकल्प लेना पड़ेगा कि जेल भरनी हैं, अगर लाठियां खानी है तो लाठियां और डंडे खाएंगे, जब सत्ता में रहकर मलाई खा सकते हैं तो क्या अपने नेता राहुल गांधी के लिए जेल नहीं जा सकते,' वहीं बोली बीजेपी- 'अगर किसी ने पाप नहीं किया है तो उन्हें घबराने की नहीं है आवश्यकता'

राहुल से पूछताछ पर गरमाई सियासत
राहुल से पूछताछ पर गरमाई सियासत

Politalks.News/CongressProtest/Rajasthan. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को मिले ED के समन को लेकर देशभर में सियासत गर्म है. राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय दूसरे चरण के तहत पूछताछ कर रही है. फिलहाल ये पूछताछ कितनी देर तक चलेगी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी को कल एक बार फिर तीसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय अपने दफ्तर बुला सकता है. ED द्वारा मिले समन के विरोध में दिल्ली सहित देश भर के कई राज्यों में स्थानीय कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में स्थित ED के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में राजस्थान में भी कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकाल ED के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जहां बीजेपी को पीवणा सांप करार देते हुए तो वहीं प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘आज की कांग्रेस के “फ़र्ज़ी सत्याग्रह” से असली गांधी जी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे.’

सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ED के दफ्तर में पेश हुए. तो वहीं कांग्रेस ने पहले से तैयार अपनी रणनीति के तहत पुरे देश में प्रवर्तन निदेशालय और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आज राजस्थान कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय से लेकर अम्बेडकर सर्किल के पास ज्योति नगर में स्थित ED ऑफिस तक पैदल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा ने बीजेपी और RSS पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि, ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया लेकिन अगर राहुल गांधी की गिरफ्तारी होती है तो सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जेल चलेंगे और रिहाई तक धरने पर ही बैठना है.’

यह भी पढ़े: राहुल से ED की पूछताछ जारी तो हिरासत में लिए गए कई दिग्गज, बीजेपी ने बताया कांग्रेस का जश्न

गोविंद सिंह डोटासरा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘अगर हमारे नेता को गिरफ्तार कर लिया तो मां कसम हम घर नहीं जाएंगे.’ बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘कोबरा सांप डसता है, तो आदमी बचता नहीं है लेकिन पीवणा सांप वह होता है, जो चुपके से आता है और रात को सोते हुए आदमी की सांस पीकर निकल जाता है.’ डोटासरा ने आगे कहा कि, ‘आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक संकल्प लेना पड़ेगा कि जेल भरनी हैं. अगर लाठियां खानी है तो लाठियां और डंडे खाएंगे. जब सत्ता में रहकर मलाई खा सकते हैं तो क्या अपने नेता राहुल गांधी के लिए जेल नहीं जा सकते.’

वहीं मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘बीजेपी जब से सत्ता में आई है पूरे देश को बेचने का काम कर रही है. रेलवे, एयरपोर्ट, एलआईसी बेच दिए और अब बैंक, सड़क और कोयला बेचने का काम हो रहा है. यूपी में बुलडोजर के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं इसलिए अब हमें नारा देना होगा कि, ‘पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से.’ वहीं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सीएम गहलोत की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी राज्य के सिटिंग मुख्यमंत्री को धरना- आंदोलन में हिस्सा लेने पर गिरफ्तार किया गया है.’

यह भी पढ़े: जब सब हो रहे हैं बर्बाद तो अडानी-अंबानी कैसे हुए मालदार- मलिक का मोदी से सवाल, किया ये बड़ा एलान

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और इस पुरे मामले को लेकर केंद्र के साथ प्रदेश भाजपा नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘सांच को जब आंच नहीं, ऐसा हमारे देश में प्रचलित है तो फिर कांग्रेस क्यों डर रही है. अगर किसी ने पाप नहीं किया है तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिसने भी पाप किया है, गबन किया है, आर्थिक अपराध किया है, वो बचना भी नहीं चाहिए. इसके लिए पूरा देश केंद्र सरकार के साथ खड़ा है.’ वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा.

डॉ सतीश पूनियां ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘देश संविधान और व्यवस्था से चलता है और प्रवर्त्तन निदेशालय देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखने वाली संस्था है. उसके सामने अपना पक्ष रखा जाना चाहिए; लेकिन यहाँ तो “चोर की दाढ़ी में तिनका” लग रहा है. आज की कांग्रेस के “फ़र्ज़ी सत्याग्रह” से असली गांधी जी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे.’

Leave a Reply