Politalks.News/SatypaalMalik. ‘अडानी ने किसानों की फसल सस्ते दाम पर खरीदने और महंगे दामों पर बेचने के लिए पानीपत में बड़ा गोदाम बनाया गया है, अडानी का ऐसा गोदाम उखाड़ फेंको, डरने की जरूरत नहीं है, मैं आपके साथ जेल चलूंगा, जब तक इन लोगों पर हमला नहीं होगा, तब तक ये लोग रुकेंगे नहीं…‘ ये कहना है मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का, मोदी सरकार के खिलाफ सनसनीखेज आरोपों और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व बीजेपी नेता सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर पीएम मोदी, केंद्र सरकार और बीजेपी पर सवाल उठाते हुए गम्भीर आरोप लगाए और बड़ा हमला बोला है. रविवार को किसानों के समर्थन में सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि, ‘जब सब बर्बाद हो रहे हैं तो पीएम मोदी बताएं कि अडानी-अंबानी कैसे मालदार हो रहे हैं.’
रविवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट पार्लियामेंट में भाग लेने पहुंचे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. जाट पार्लियामेंट को सम्बोधित करते हुए मलिक ने जाट समाज में बढ़ती दहेज प्रथा को खत्म करने पर भी जोर दिया और साथ ही कहा कि, ‘समाज तभी आगे बढ़ सकता है, जब वह दहेज को छोड़ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े क्योंकि शिक्षा ही समाज और देश को आगे बढ़ा सकती है.’ जाट पार्लियामेंट को संबोधित करते हुए सत्यपाल मलिक ने एक केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़े: राहुल से ED की पूछताछ जारी तो हिरासत में लिए गए कई दिग्गज, बीजेपी ने बताया कांग्रेस का जश्न
सत्यपाल मलिक ने कहा कि, ‘मेरे तो राज्यपाल के तौर पर 4 महीने बचे हैं. जेब में इस्तीफा लेकर घूमता हूं, मां के पेट से गवर्नर बन कर नहीं आया था. इसलिए मैंने सोच रखा है कि रिटायर्ड होने के बाद किसानों के हक के लिए पूरी ताकत से जुट जाऊंगा. मेरा दो कमरे का घर ही मेरी ताकत है. इसलिए किसी से भी पंगा ले लेता हूं.’ पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए मलिक ने कहा कि, ‘देश के एयरपोर्ट, रेलवे, शिपयार्ड सरकार के दोस्त अडानी को बेचे जा रहे हैं लेकिन हमें देश को बिकने से रोकना होगा. जब सब बर्बाद हो रहे हैं तो प्रधानमंत्री बताएं कि ये लोग कैसे मालदार हो रहे हैं.’
अपने संबोधन के दौरान अडानी अंबानी पर निशाना साधते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि, ‘अडानी ने किसानों की फसल सस्ते दाम पर खरीदने और महंगे दामों पर बेचने के लिए पानीपत में बड़ा गोदाम बनाया है. अडानी का ऐसा गोदाम उखाड़ फेंको और किसी से डरने की जरूरत नहीं है, मैं आपके साथ जेल चलूंगा. अडानी और अंबानी मालदार कैसे हो गए हैं, जब तक इन लोगों पर हमला नहीं होगा, तब तक ये लोग रुकेंगे नहीं.’ वहीं किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए MSP पर कानून बनाने के लिए भी मालिक ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. मलिक ने कहा कि, ‘ अगर समय रहते एमएसपी पर कानून नहीं बनाया तो देश में किसानों और सरकार के बीच भयंकर लड़ाई होगी. मैं खुद अपना इस्तीफा जेब में लेकर घूमता हूं, किसानों के लिए 4 महीने बाद मैदान में उतर जाऊंगा.’
मलिक ने आगे कहा कि, ‘जब किसान आंदोलन में हमारे लोग सड़कों पर मरने लगे, तब मैं अपना इस्तीफा जेब में लेकर प्रधानमंत्री जी से मिलने गया था और मैंने उन्हें समझाया कि इन लोगों के साथ ज्यादती हो रही है. कुछ ले-देकर इन्हें हटा दीजिए लेकिन उन्होंने कहा कि किसान खुद चले जाएंगे. मैंने उनसे कहा आप इन्हें जानते नहीं, यह तब जाएंगे जब आप चले जाएंगे लेकिन तब वह नहीं माने. बाद में प्रधानमंत्री को समझ आया और उन्होंने माफी मांगी और कानून वापस ले लिए.’