नए साल की पहली सुखद तस्वीर, कांग्रेस के धरने में गहलोत-डोटासरा के साथ होंगे पायलट-विश्वेन्द्र सिंह: राजस्थान विधानसभा से पारित हुए कृषि विधेयकों को राजभवन में रोके जाने व केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन कल, राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर आयोजित होगा प्रदेश कांग्रेस का यह धरना, दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में भी होगा यह धरना, 2021 में कांग्रेस के पहले ही धरने में देखने को मिलेगी सुखद तस्वीर, बहुत दिनों बाद सीएम अशोक गहलोत के साथ एक मंच पर नजर आएंगे सचिन पायलट, पायलट के साथ विधायक विश्वेन्द्र सिंह सहित अन्य समर्थक विधायक भी होंगे शामिल, रविवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शहीद स्मारक पर आयोजित होगा यह धरना, वहीं गहलोत कैम्प से पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, मंत्रिमंडल के सदस्य, समर्थक विधायक तो रहेंगे ही मौजूद
RELATED ARTICLES